पुलिस अब छत्तीसगढ़ी में भी स्वीकार करेगी आवेदन


रायपुर । पुलिस विभाग छत्तीसगढ़ी भाषा में भी आवेदन पत्र स्वीकार करनेवाला राज्य का पहला शासकीय विभाग बन चुका है । छत्तीसगढ़ी राजभाषा को राज्य शासन द्वारा दी जा रही प्राथमिकता और राज्य में उसके व्यवहार करनेवाले अधिसंख्यक आम जनता की सुविधा को मद्देनज़र रखते हुए यह पहल की है पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन ने । उन्होंने राज्य के सभी पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि किसी भी थाने, पुलिस अनुविभाग अधिकारी, सहित विभाग के सारे कार्यालयों में यदि कोई व्यक्ति अपनी सूचना, शिकायत, एफआईआर आदि राजभाषा छत्तीसगढ़ी (अन्य उपभाषा सहित) एवं देवनागरी लिपि में लिखकर देता है तो उसे अस्वीकार नहीं किया जा सकेगा, न ही उसे हिन्दी में ही लिखकर देने के लिए बाध्य किया जा सकेगा । उन्होंने अपने आदेश में सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ी समझने, पढ़ने में कठिनाई होती है वे अन्य मातहत या स्थानीय छत्तीसगढ़ी भाषा नागरिक की सहायता लेकर ऐसे पत्रों पर आवश्यक रूप से नियमानुसार कार्यवाही करें । पुलिस महानिदेशक ने विभाग के राजभाषा छत्तीसगढ़ी नहीं जानने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ी भाषा सीखने का भी परामर्श दिया है ताकि भविष्य में आम छत्तीसगढ़ी भाषी नागरिकों को भावनाओं, जानकारियों और सूचनाओं को प्रकट करने में पुलिस प्रशासन के समक्ष कोई कठिनाई न हो ।